Shravasti News: झोलाछाप ने प्राथमिक विद्यालय को बना डाला अस्पताल

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के जमुनहा क्षेत्र में गैर जिलों से आने वाले प्राइवेट चिकित्सकों की भरमार है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बगैर इनके द्वारा गंभीर असाध्य रोगों का इलाज किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके द्वारा सरकारी भवनों का निजी उपयोग किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भेला गांव में देखने को मिला। यहां परिषदीय विद्यालय का उपयोग चिकित्सालय के रूप में किया जा रहा है।
बताया जाता है कि गैर जिलों से आने वाले चिकित्सकों के पास इलाज करने की योग्यता है अथवा नहीं। इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है। इसके बावजूद वे कहीं पर अपना मेडिकल स्टोर, तो कहीं मुख्य मार्ग के किनारे खुलेआम नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे ही बहराइच के नानपारा से आए तीन महिला व तीन पुरुष खुद को चिकित्सक बताते हुए मल्हीपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भेला गांव को अस्पताल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जहां उनके द्वारा तीन दिनों से विद्यालय में लोगों का इलाज किया जा रहा है। यह सभी परीक्षण करके मनमानी दामों पर चश्मा बेच रहे हैं। इतना ही नहीं ऑपरेशन व लेंस लगाने के लिए मरीजों को अपनी क्लीनिक पर बुलाया जा रहा है। यहां चार सितंबर को 28 मरीज, पांच सितंबर को 10 मरीज व 6 सितंबर दोपहर तक पांच मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस संबंध में मल्हीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रविन्द्र सोनकर से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह सभी इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क हैं। बाहर से आए चिकित्सकों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कोई भी प्राइवेट चिकित्सक बिना सूचना के क्षेत्र में इलाज नहीं कर सकता है। इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : नोडल अधिकारी ने संक्रामक रोगों व आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!