Shravasti News: गरीब कल्याण मेले में शासकीय योजनाओं से सैकड़ो लाभान्वित

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में 25 सितम्बर को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित मेले के उपरान्त सभी विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर जनसामान्य को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण मेला के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में 1614 स्वास्थ्य परीक्षण किये गये, 11 आयुष्मान कार्ड का वितरण, 477 लोगों का टीकाकरण किया गया। अग्रणीय बैंक द्वारा 14 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, 03 मुख्यमंत्री युवा स्वतः रोजगार योजना, 06 लाभार्थियों को एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना के तहत ऋण वितरित, 14 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित तथा 03 लाभार्थियों को एबीआरवाई के अन्तर्गत ऋण वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें : लायंस क्लब का 41वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के द्वारा 237 लाभार्थियों को कृषि सयंत्र वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत 103 आवास की स्वीकृति की गई तथा 67 लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 06 स्वीकृतियां ली गई तथा 09 लोगों को लाभान्वित किया गया। मेले में उज्ज्वला योजना अन्तर्गत कुल 27 आवेदन प्राप्त किये गये। तथा अन्त्योदय राशन कार्ड योजनान्तर्गत कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 01 आवेदन को स्वीकृत किया गया। उन्होने यह भी बताया कि गरीब कल्याण मेले के दौरान जनपद के सभी विकास खण्डों में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 67 आवेदन प्राप्त किये गये, जिनमें से 31 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। गरीब बालिकाओं के विवाह योजनान्तर्गत कुल 33 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें 26 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत कुल 40 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से कुल 13 आवेदन स्वीकृत हुए। कन्या सुमंगला पेंशन योजनान्तर्गत मेले में 14 आवेदन आये, जिसमें से 11 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 12 आवेदन स्वीकृत हुए। धात्री महिलाओं योजनान्तर्गत 249 महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया, 233 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 143 कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया। स्वच्छ शौचालय योजनान्तर्गत कुल 198 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से 05 आवेदन स्वीकृत किये गये।

यह भी पढ़ें : ‘कौन बनेगा चैंपियन ऑफ जीके’ प्रतियोगिता आयोजित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!