Shravasti News: कन्या सुमंगला योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के आवेदन अधिक से अधिक करायें और लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण तत्काल करायें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि इस योजना का ग्राम पंचायत स्तर पर ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, एएनएम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वंदना योजना का विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें, जिससे कि लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा पाये गये लम्बित प्रकरणों की गहन समीक्षा की, जिसमें ज्ञात हुआ कि जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को आवेदित कराने तथा पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार सत्यापित कराने के पूर्व में निर्देश दिये गये थे, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने स्तर से लम्बित आवदेनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, और दो दिवस के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मातृत्व वंदन योजना एवं दो बच्चों के बाद नसबन्दी कराये गये लाभार्थियों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी से सूचना प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भरवायें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि वर्तमान में सीएचसी/पीएचसी पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के आवेदन पत्र सीएचसी/पीएचसी पर तत्काल भरवायें तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी उक्त से संबंधित सूचना प्रति सप्ताह प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी इकौना आरपी चौधरी, तहसीलदार भिनगा श्रीराम प्यारे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपी भार्गव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, डीसी एनआरएलएम उपेन्द्र पाठक सहित खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : इनकाउण्टर का खौफ, हाथ उठाकर थाने पहुंचे छह गैंगस्टर
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310