Shravasti News: अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद स्मारकों पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए वीरों को हमेशा किया जायेगा नमन-विधायक

संवाददाता

श्रावस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में सोमवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ को पूरे जनपद में भव्य रूप से मनाया गया। शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा वीर शहीदों को नमन किया गया। स्कूलों, कालेजों से प्रभात रैली व तिरंगा यात्रा निकाली गयी। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इसके अलावा सभी ब्लाक मुख्यालयों, तहसीलों एवं थानों में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टीके शिबु व पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ प्रशिक्षु आईएएस परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी आशुतोष एवं कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान एवं ठाकुर रोशन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनो द्वारा देखा गया।

यह भी पढ़ें : घर से भागी युवती का पुलिस ने कराया अन्तरजातीय विवाह!

इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को मेरा नमन है, जिनकी कुर्बानियों के नतीजे में आज हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ और सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काकोरी कांड भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जोश का परिणाम था, जो देश की आजादी के इतिहास में अपना महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि हम जिस क्षेत्र में भी हैं अपने दिल में देश की सुरक्षा, स्वतंत्रता और समृद्वि के लिए बलिदान की भावना को जागृत रखें और व्यवहारिक रूप से उसका प्रदर्शन भी करते रहें, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षित रहने से ही हम सब सुरक्षित हैं, देश शक्तिशाली और समृद्व होगा तो हम सब भी शक्तिशाली और समृद्धि होंगे। जिलाधिकारी टीके शिबु ने काकोरी कांड से संबंधित इतिहास के पन्ने पलटते हुए कहा कि काकोरी कांड की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने वाली ट्रेन डकैती की एक ऐतिहासिक घटना थी, जो 09 अगस्त 1925 को घटी। इस ट्रेन डकैती में जर्मनी के बने चार माउज़र पिस्तौल काम में लाये गये थे। इन पिस्तौलों की विशेषता यह थी कि इनमें बट के पीछे लकड़ी का बना एक और कुन्दा लगाकर रायफल की तरह उपयोग किया जा सकता था। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने इस पूरी घटना को परिणाम दिया था।

यह भी पढ़ें : DIOS और प्रधानाचार्य सहित तीन निलंबित; EO पर कार्रवाई तय

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि काकोरी कांड जैसी तमाम घटनाओं के कारण हमारे देश के कई वीर सपूतों ने अपने को न्योछावर कर शहीद हो गये जिसके लिए देश हमेशा उन्हे नमन करता रहेगा। उन्होने कहा कि देश को आजादी दिलाने में तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान रहा है तमाम स्वतंत्रता सेनानी अपने को न्योछावर कर शहीद हो गये इसके लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदो के आश्रितों के लिए सरकार उनके सुख-दुख में हमेशा साथ है और उनका हमेशा सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया। कलेक्ट्रेट में ंआयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, नाजिर प्रदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी के पेशकार केके वैश्य, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव सहित पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कौशल विकास, बचत, सूचना विभाग, निर्वाचन, आबकारी, भूलेख आदि विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तदोपरान्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ही कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आईएएस, उपजिलाधिकारी आशुतोष, जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरी एवं जिला सूचना अधिकारी ने पाम का वृक्ष लगाकर लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का सन्देश दिया।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका में डेल्टा वैरिएंट का कोहराम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!