Shravasti News: अब स्पीड पोस्ट से वितरित होंगे मतदाता पहचान पत्र
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डाकघर ने नामित किए नोडल अधिकारी
संवाददाता
श्रावस्ती। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में मतदाता फोटो पहचान पत्रों के स्पीड पोस्ट से वितरित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार डाक विभाग से स्पीड पोस्ट द्वारा रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। डाकघर के नोडल अधिकारी तथा जनपदीय एवं विधान सभा के नोडल अधिकारी की बैठक आयोजित करते हुए स्पीड पोस्ट द्वारा रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण हेतु एसओपी तैयार की जायेगी। विधान सभा से सम्बन्धित मतदाता फोटो पहचान पत्रों का वितरण उसी डाक विभाग के प्रस्तावानुसार विधान सभा में स्थित किसी एक डाकघर से किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण हेतु डाक विभाग से एमओयू हस्ताक्षरित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी भिनगा एवं इकौना के कार्यालय को उसके विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी डाकघर से मैप किया जाना है। आयोग द्वारा डाकघर को उपलब्ध कराये जाने वाले रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिफाफो पर मतदाता के पते से सम्बन्धित एड्रेस स्लिप को ईआरओ-नेट से जनरेट किये जाने के बारे में प्रक्रिया विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि ईआरओ नेट पर प्रश्नगत सुविधा न होने तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने स्तर से लिफाफों पर मतदाता का पता लिखवाकर/टाइप करवाकर उसकी सूची निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित पोस्ट ऑफिस को उपलब्ध कराने के साथ ही मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण स्पीड पोस्ट के माध्यम से सम्बन्धित मतदाताओं को किया जायेगा। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय, तहसीलदार इकौना प्रेम कुमार राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, एसडीआई डाक विभाग पीसी त्रिपाठी, पोस्ट मास्टर आशीष श्रीवास्तव, उप डाकपाल इकौना देवेन्द्र नाथ एवं प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : जुमे बाद होगा अफगानिस्तान की नई सरकार का ऐलान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310