Shravasti News: हस्ताक्षर बना DM ने की नशामुक्ति अभियान की शुरुआत
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान से लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि नशामुक्त जिला बने, हर व्यक्ति नशे को त्यागे, अच्छी आदतों को ग्रहण करें। इसी संदेश के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। नशामुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं, जिनमें जागरूकता सृजन कार्यक्रम आयोजित करना, उच्च शैक्षणिक संस्थान विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करना, प्रभावित समुदायों तक पहुंचना और आश्रित आबादी की पहचान करना, अस्पतालों और पुनर्वास केंद्रों में परामर्श और उपचार सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें : भूमि बैनामा से दुखी एक-एक कर दो भाइयों की मौत
उन्हांने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति कार्य कर रही है। जिले में नशा मुक्ति अभियान का सूत्रीकरण और कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के लिए जागरूकता सृजन कार्यक्रम आयोजित करना, कॉलेजों में छात्र क्लबों का गठन करना और जागरूकता फैलाना, पीड़ितों और उपयोगकर्ताओं की पहचान करना और उन्हें परामर्श और उपचार के लिए पुनर्वास केंद्रो/अस्पतालों पहुंचाना, जिलों में परामर्श और उपचार सुविधाओं की निगरानी करना। किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना, दवाओं की उपलब्धता/बिक्री की जानकारी प्राप्त करना और ऐसी सूचनाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करना, संस्थानों, अस्पतालों का भ्रमण जो सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिला स्तर पर और उसके नीचे स्तर पर सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, सामुदायिक भागीदारी और जन सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयास करना, जिला अभियान और उसी के कार्यान्वयन के लिए एक सोशल मीडिया रणनीति बनाना, राज्य स्तरीय अभियान समिति और मंत्रालय को प्रगति की सूचना देना, समुदाय में स्वयंसेवकों की पहचान कर उन्हें आईडी कार्ड/बैज देना, उन्हें समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए एक सामुदायिक सहकर्मी के रूप में तैयार करना।
यह भी पढ़ें : रिटायर कर्मचारियों के खातों से पांच करोड़ ठगने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें भारत सरकार के सहयोग से जनपद को नशामुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, तथा इसमें सबकी सहभागिता अनिवार्य है। उक्त महा अभियान के अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आईएएस परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आशुतोष, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की संचालक गुलशन जहां सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर नशामुक्ति की शपथ ली।
यह भी पढ़ें : ….तो लड़की ने इसलिए करवा दी अपने पिता की हत्या!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310