Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News : सर्प दंश से मंदिर के पुजारी की मौत

Shravasti News : सर्प दंश से मंदिर के पुजारी की मौत

संवाददाता

श्रावस्ती। मंदिर परिसर में बने आवास की साफ सफाई के दौरान पुजारी को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में पुजारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना वीरगंज में लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज के सामने दुर्गा मंदिर है। इस मंदिर में मल्हीपुर थाने के ग्राम रमवापुर निवासी गिरिजा शंकर (58) पुत्र लाल बिहारी पुजारी थे। मंदिर परिसर में ही उनका आवास बना है, जिसमें वह रात को निवास करते थे। मंगलवार सुबह गिरिजा शंकर उठे और मंदिर की सफाई करके अपने आवास की सफाई करने लगे। इसी दौरान आवास में रखे मिट्टी के घड़े के पास बैठे एक जहरीले सांप ने काट लिया। शरीर में जहर फैलते ही पुजारी की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में पुजारी को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को सीएचसी से जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से पुजारी को लेकर भिनगा अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल धीरेन्द्र पाठक ने मौके पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular