Shravasti News : पुरस्कार के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त
संवाददाता
श्रावस्ती। जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह ने बताया है कि 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधा रहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दिव्यांगजन का पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होने बताया है कि पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गई है तथा पुरस्कार की धनराशि पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट ूूण्नचीकण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ आवेदन 08 अगस्त तक कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है।