Shravasti News:‘मिशन शक्ति’ के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता
श्रावस्ती। मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं में जागरूकता व उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु पॉक्सो कानून के सम्बन्ध में नारी शक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम के तीसरे दिन मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के ग्राम खैरी कला में नोडल अधिकारी/प्रदेश की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक सी. इन्दुमती द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, ग्राम टंडवा एवं विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम कंजड़वा में वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया।
“मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तीसरे दिन लैगिंक समानता, घरेलू हिंसा दहेज कानून के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने वाले लोगो के प्रति कौन-कौन से दण्ड के प्राविधान हैं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्राथमिक विद्यालय कन्जड़वा में महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक राम फेरन पांडेय ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समाज के हम सबका दायित्व है और हर वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक कर उनके अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। जरूरत इस बात की है कि बिना भेद-भाव के हम अपने बेटियों को भी पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ावें।
“मिशन शक्ति” अभियान के तीसरे दिन इस अभियान की सफलता हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रदेश की निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सी. इन्दुमती ने ग्राम खैरी कला, अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा बाजार के वार्ड नम्बर 15 मोहल्ला बन्दरहा एवं ग्राम टंड़वा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया और अपने सम्बोधन में उन्हांने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत, शक्तिपरी, लैंगिंक समानता, लैंगिंक हिंसा की रोकथाम पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाना, घरेलू हिंसा तथा दहेज कानून के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने हेतु दण्ड का प्रावधान जैसे विषयों पर चर्चा कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं लेकिन जरूरत इस बात है कि लोग अपने बेटों के बराबर ही बेटियों को भी पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ायें। उन्होंने बेटियों से अपील किया कि वे पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई पूरी करें और आगे बढ़ें।
प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा मे अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी टीके शिबु ने महिलाओं पर होने वाली हिंसा/उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि नारी समाज की धुरी है, उसके बिना संसार अधूरा है। नारी सर्व शक्तिमान है। समाज को उसके प्रति सम्मान देना हम सब का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि देव स्वरूप मातृ शक्तियां इस धरा की अनमोल धरोहर के रूप मे सामर्थवान हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए और यदि वे किसी भी तरह से संकट में आती हैं, तो हमेशा उनकी मद्द करनी चाहिए। जिस दिन हर व्यक्ति के अन्दर ये भावना प्रबल हो जायेगी। उस दिन यह मातृ शक्तियां निश्चित ही तरक्की करके अपने गांव-मोहल्ले, बाजार, शहर, समाज और जिला का नाम रोशन करेगीं। उन्होंने गांव की महिलाओं/बालिकाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी अभिरुचि के अनुसार सिलाई-कढ़ाई या अन्य कोई कार्य में हुनरमंद होना चाहती हैं तो जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह जो गांव की नोडल भी हैं, उनको अवश्य बतावें ताकि प्रशिक्षण कराया जा सके। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति उत्पीड़िन करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए वे 1090 वूमेन पॉवर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 नम्बर पर कॉल कर मदद ले सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा पॉक्सो कानून एवं लैंगिक उत्पीड़न महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण पर विस्तृत चर्चा के साथ देश की प्रगति में शान्ति सुरक्षा एवं विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर आगे आने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के प्रति प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। यदि कोई भी व्यक्ति महिलाओं/बालिकाओं को अपमानित करने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अब महिलाओं को अपनी समस्या बताने में कोई समस्या न हो, इसके लिए थानों में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर महिला पुलिस अधिकारी/महिला पुलिस आरक्षी की तैनाती की गयी है, जो महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनकर उनके लिए निराकरण के लिए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगी।
ग्राम खैरीकंला, अलक्षेन्द्र इण्टर कॉलेज एवं ग्राम टण्डवा में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम टंडवा में एंटी रोमियो, दुर्गा पंडाल का निरीक्षण किया और आगनबाड़ी कार्यकत्री, छात्राओं, स्थानीय महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया। प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग की एलईडी वैन से महिलाओं एवं बेटियों के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फ़िल्म दिखाकर प्रचार प्रसार किया गया। प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा में कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी प्रवेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, ऑगनबाडी कार्यकत्री, आशा, एएनएम उपस्थित रहीं।