Shravasti News:मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, बेटियों को किया गया जागरुक

संवाददाता

श्रावस्ती। मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवे दिन विकास खण्ड सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय रनियापुर में भव्य कार्यक्रम आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी टीके शिबु ने कहा कि सृष्टि के रचयिता भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किये थे। इसलिये हम लोगों को भी बेटे एवं बेटियों में कोई भेदभाव करने का हक नहीं है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। जरूरत इस बात की है कि हम बिना भेदभाव के अपनी बेटियों को भी बेटों के तरह से भी पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाएं, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार समाज, गांव, मोहल्ला एवं जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह परम्परा खत्म की जानी चाहिए। इसके लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है। यदि कोई भी अपनी बेटी का बाल विवाह करेगा, तो निश्चित ही उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। बेटियों को अभी तक लोग पराया धन समझते थे। यह मानसिकता लोगों को अब बदलनी होगी। अशिक्षा समाज के विकास में बाधक रही है। इसलिये वे अपने बेटियों को शिक्षित जरूर करें, ताकि वे पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जितने भी लोग आये हैं, वे आज यह संकल्प लेकर जाएं कि हम अपनी बेटियों का बाल विवाह नहीं करेंगे, बेटों के बराबर ही शिक्षित कर आगे बढ़ायेंगे।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाकर महिला व बालिका अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी बात कहने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सभी थानों में महिला हेल्प लाईन स्थापित होगी तथा रोमियों स्क्वायड तथा अन्य पुलिस कर्मी महिला अपराध नियंत्रण में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 का संचालन कर रही है। यदि उन्हें कोई समस्या है तो वे बेझिझक बतावें। निश्चित ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत, महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह ने किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाएं एवं महिलाओं बालिकाओं का जनसमूह उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!