Shravasti News:बाढ़ में सेना के जवान होंगे बचाव कार्य का हिस्सा

संवाददाता

श्रावस्ती। बाढ़ बचाव की तैयारियों के मदद्ेनजर 16 जाट रेजीमेंट की तीन सदस्यीय टीम ने जिले का दौरा किया। टीम ने जिले की भौगोलिक स्थिति तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से टीम को आपेक्षित जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बाढ की दृष्टि से जनपद बेहद संवेदनशील है। पूर्व के वर्षो में एनडीआरएफ तथा पीएसी की फ्लड बटालियन बाढ़ बचाव दल का हिस्सा रही है। इस वर्ष कुछ दिन पूर्व एनडीआरएफ की टीम ने भी जिले का दौरा किया था। जिला आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में बाढ़ सम्बंधी एक मॉक ड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ द्वारा मधवापुर घाट पर किया गया था। बाढ़ बचाव की तैयारियों की कड़ी में सेना के जवानों को भी इस कार्य में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि बाढ़ की स्थित को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर सेना की मदद भी ली जाएगी। इसी सिलसिले में कमाण्डिंग आफिसर कर्नल दीपक तिवारी के निर्देश पर 16 जाट रेजीमेंट लखनऊ के तीन सदस्यीय दल ने जिले का दौरा किया, जिसमें सूबेदार सरजीत सिंह, नायब सूबेदार सुखाराम व नायक विकास शामिल थे। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में उन्होने आपदा प्रबंधन सलाहकार गफ्फार हुमायुं के साथ बैठक की। दल के सदस्यों ने बाढ़ प्रभवित ग्रामों, राहत चौकी तथा उनमें लगाई गई ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की।
बाढ़ के दौरान सेना के जवानों की भूमिका, उनके काम करने में आने वाली समस्याआेंं के समाधान आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। जनपद में कार्यरत अधिकारियों के मोबाइल नंबर व बाढ़ बचाव कार्य में लगे जिम्मेदार व्यक्तियों के बारे में भी टीम के सदस्यांं ने जानकारी हासिल की। टीम के सदस्यों ने बाढ़ बचाव कार्य के लिए लगी अन्य एजेन्सियों एनडीआरएफ व पीएसी के बारे में भी जानकारी ली। सूबेदार सरजीत सिंह ने बताया कि कमाडिंग आफिसर कर्नल दीपर तिवारी के निर्देशन में श्रावस्ती सहित आस-पास के कुछ जिलो में आवश्यकता पड़ने पर हमारे रेजीमेंट के जवान बाढ़ बचाव कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि जिस स्थन पर राहत एंव बचाव कार्य करने की जानकारी हमें मिलती है, वहां हमारे जवान सड़क अथवा सम्भव न होने पर हवाई मार्ग से तत्काल पहुचेंगे तथा अपने कार्य को अंजाम देंगे। आपदा प्रबंधन सलाहकार ने बताया कि बाढ़ से पूर्व तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगां को जागरूक व प्रशिक्षित करने के लिए एनडीआरएफ टीम ने कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये है। सेना द्वारा भी बाढ बचाव के सम्बन्ध में कार्यवाही शुरू की गई है। जाट रेजीमेंट की टीम के सदस्यों के साथ बैठक करके उन्हें आवश्यक जानकारियां दी गई है। वार्षिक बाढ़ कार्ययोजना के संबन्ध में जानकारियां मुहैया कराई गई है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ बचाव के लिए सभी सम्बन्धित एजेंसियों से बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इन ऐजेंसियों से बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ऐजेंसियों से सम्पर्क कर बाढ़ बचाव कार्य में तेजी लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : 26 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!