Shravasti News:प्रभारी मंत्री ने विकास खण्ड परिसर में किया पौधरोपण

अधिकारियों संग किया विकास कार्यो की समीक्षा

संवाददाता

श्रावस्ती। प्रदेश के राज्य मंत्री खाद्य, रसद एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने जिले में पहुंचकर विकास खण्ड इकौना व गिलौला के कैम्पस में पौधरोपण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं जिला अध्यक्ष संजय कैराती ने भी पौधरोपण कर लोगों को पेड़-पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद सभी ने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। ततपश्चात इकौना ब्लॉक सभागार में बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की गहन समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार जन-जन के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इसलिए गरीब असहाय लोगो के उत्थान के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे सरकार की योजनाओं से जिले के हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाय और यह भी ध्यान रखा जाय कि सरकार की अनूठी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। ताकि सबका विकास हो और समाज मे और खुशहाली आये।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। इसलिए वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान शत प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन कराया जाय, ताकि इस बीमारी से लोगो सुरक्षित किया जा सके। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना काल के दौरान जो भी प्रवासी मजदूर जिले में आये है। उन्हें महात्मा गाँधी रोजगार योजना से जोड़ा जाय, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न होने पावे। इस दौरान मंत्री ने कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। तदोपरांत मंत्री ने इकौना ब्लाक मुख्यालय के सामने ही चल रहे कोविड टीकाकरण स्थल का जायजा लिया तथा वैक्सीनेशन कराने आये लोगो से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना/गिलौला पहुँचकर चल रहे कोविड टीकाकरण और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल आये सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हमेशा मुहैया कराते रहने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए0पी0 भार्गव को निर्देश दिया।
इस दौरान मंत्री को जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा संचालित हर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जाती है और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ लाभान्वित किया जा रहा है। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा (ओम), विनय कुमार तिवारी (बिन्नू) तिवारी, श्रवण पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश मातेन हेलिया, खण्ड विकास अधिकारी इकौना एससी त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला यशोबर्धन सिंह सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण/पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!