Shravasti News:दो पक्षों में बवाल के बाद आगजनी, कई घायल, पीएसी तैनात
संवाददाता
श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में रविवार की देर रात खेत में रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। इस दौरान फूस का घर व लगे पुआल के ढेर में आग लगा दी गई। बवाल को देखते हुए सोनवा, मल्हीपुर व जिला मुख्यालय से पुलिस व पीएसी के जवान पहुंच गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस व पीएसी के जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। रात में ही कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एसपी व सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। ग्राम पंचायत रमनगरा के पकड़िया निवासी दद्दन तिवारी उर्फ अनिल तिवारी का गांव के बगल में खेत है। इसमें रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। गांव के राजितराम की पुत्री की शादी सोमवार को है। शादी पंडाल तक रास्ता बनाने के लिए रात करीब 10 बजे विजय तिवारी टैक्टर-ट्राली से विवादित रास्ते पर मिट्टी पाटने लगे। इसी बात को लेकर खेत मालिक दद्दन तिवारी व विजय तिवारी के बीच विवाद होने लगा। विवाद ने तूल पकड़ लिया और मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। विजय के फूस के घर व दद्दन तिवारी के पुआल के ढेर में आग लगा दी गई।
सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से भी पुलिस व पीएसी बुलाई गई। लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस व पीएसी ने विवाद पर काबू पाया। नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मारपीट में एक पक्ष के दद्दन तिवारी, अशोक कुमार, नरेंद्र व दूसरे पक्ष के विजय तिवारी, अंकित, ओंकार नाथ घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया। एसपी अरविंद कुमार मौर्य, सीओ इकौना ने मौके पर पहुंचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। गांव में पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद हैं। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।