Shravasti News:दो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त
संवाददाता
श्रावस्ती। कोविड-19 सर्वे कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को भी शामिल किया गया है। कार्य में लापरवाही मिलने पर इकौना व जमुनहा की एक-एक कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। दोनों के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच में यह कार्रवाई की गई। विकास खंड इकौना के आंगनबाड़ी केंद्र चौक द्वितीय पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री अलकला मिश्रा की ड्यूटी कोविड-19 सर्वे कार्य में लगाई गई थी। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया था कि न तो ये क्षेत्र का भ्रमण करती हैं और न ही प्लस आक्सी मीटर एवं थर्मल स्कैनर से जांच करती हैं। जिलाधिकारी टीके शिबु ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दायित्वों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर नोटिस दी गयी थी। लेकिन नोटिस का जवाब सन्तोषजनक न मिलने पर इनको सेवा से पृथक किया गया है। इसी तरह से विकास खण्ड जमुनहा के आंगनवाड़ी केंद्र मनिकौरा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सावित्री देवी के विरुद्ध पोषाहार वितरण की मात्रा अंकन न करने व वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप था। इस पर सावित्री देवी को नोटिस देकर उनकी बात सुनी गई लेकिन सन्तोषजनक जबाब न मिलने व दोष सिद्ध होने पर सावित्री की भी सेवा समाप्त कर दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति उदासीन व लापरवाह कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा, लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।