Shravasti News:डीएम ने दिया बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने का निर्देश

मधवापुर घाट व लक्ष्मणपुर बैराज का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने मधवापुर घाट, राप्ती नदी पर स्थित लक्ष्मणपुर बैराज एवं आस-पास के क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। सम्भावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में स्थापित सभी 18 बाढ़ चैकियों को संचालित करने का निर्देश दिया है। और वहां पर तैनात बाढ़ चैकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उनकी चैकी के अन्तर्गत आने वाले गांवों में वह घटते-बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर रखें। यदि किसी भी गांव में पानी भरने की सम्भावना उत्पन्न होती है तो ग्रामवासियों को तत्काल राहत शिविर में आवासित करने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत कार्य में तैनात किये गये सभी नोडल अधिकारियों एवं सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर राप्ती नदी के बढ़ते-घटते जलस्तर पर नजर रखें। पूर्व अनुभव के आधार पर जलस्तर को देखते हुए कौन-कौन सम्भावित गांव किस स्तर तक प्रभावित हो सकते है, इस आकलन के आधार पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविर में ठहराने एवं अन्य राहत और बचाव कार्य किये जाएं।

यह भी पढें : थाने में पेड़ से बांध कर युवक की पिटाई!

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण वासियों से बातचीत करके उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर बाढ़ आपदा के प्रबन्धन एवं सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष सं0 06 में बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि ग्रामवासी बाढ़ सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9454417485 एवं 9454417486 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। यह कन्ट्रोल रूम 24ग7 अनवरत क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त बाढ़ के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी/सूचना तहसीलदार भिनगा (9454416092), तहसीलदार इकौना (9454416093) एवं तहसीलदार जमुनहा (9454416095) के सीयूजी नम्बर पर प्राप्त कर सकते है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राप्ती नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी तैयारियां पहले से ही चुस्त एवं दुरुस्त कर ली जाएं। ताकि बाढ़ भी आ जाती है तो तत्काल लोगों को राहत पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में सम्बन्धित लेखपाल एवं सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें। पूर्व में आयी बाढ़ के अनुभव के आधार पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी रखी जाए और जैसे-जैसे पानी घटता-बढ़ता है, तो उसकी रिपोर्ट भी तत्काल प्रेषित की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार नारायन सिंह, बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एसके हरित मौजूद रहे।

यह भी पढें : जिले में अब मात्र 36 सक्रिय मरीज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!