Shravasti News:घर में घुसी अनियंत्रित कार, चार घायल
संवाददाता
श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पक्के मकान में जा घुसी। इससे मकान की दीवार ढह गई और कार में बैठे चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से तीन को बहराइच रेफर कर दिया गया।
विवरण के अनुसार, कस्बा इकौना के मोहल्ला चौक निवासी एक व्यक्ति के यहां लड़के की शादी थी। समारोह में शामिल के लिए होने बहराइच जिले के थाना रुपईडीहा निवासी हर्षित कसौधन पुत्र मनोज कुमार, बस्ती जनपद के थाना छावनी निवासी हिमांशु पुत्र संतोष गुप्ता इनोवा कार से आए थे। इकौना पहुंच कर दोनों ने कस्बा इकौना के मोहल्ला मोहल्ला लाजपत नगर निवासी सुनील तिवारी पुत्र अशोक तिवारी व मोहल्ला चौक निवासी अतुल सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी को भी कार में बैठा लिया। चारों बारात में पहुंचे जहां नाश्ता करने के बाद चारों कहीं जाने के लिए वहां से कार में बैठकर निकल गए। जाते समय पिछवारी तालाब के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पक्के मकान में जा टकराई। कार की ठोकर से घर की दीवार ढह गई। साथ ही ठोकर की धमक से पूरा मकान हिल उठा। इस पर मकान मालिक परिजनों समेत घर बाहर निकल आया। जहां देखा कि चारों कार में घायल पड़े थे और कार मकान में घुसी हुई थी। इस पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। इस पर कस्बा प्रभारी अमित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया इसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल हिमांशु गुप्ता, हर्षित कसौधन व सुनील तिवारी को जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया। घर के क्षतिग्रस्त होने पर मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध शराब के नशे में तेज रफ्तार में वाहन चलाने तथा मकान को हानि पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को मिले शहीद का दर्जा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310