Shravasti : एक सफाई कर्मी निलम्बित, 14 का वेतन रुका

संवाददाता

श्रावस्ती। जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश ने बताया है कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं बाढ़ की विभीषिका के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी टीम बनाकर लगायी गयी है। जिसके सामने कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये है। साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग जनपद के वार रूम से निरन्तर की जा रही है। ज्ञातब्य हो कि 12 अक्टूबर को मॉनिटरिंग के समय 15 कर्मचारी बिना किसी सूचना के टीम में अनुपस्थित पाये गये। कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर कृपाराम सफाई कर्मचारी विकास खण्ड-इकौना को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है और अवशेष 14 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए वेतन बाधित किया गया है। उन्होने बताया है कि भविष्य में मानिटरिंग के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर इस लापरवाही के लिए सम्बन्धित सफाई कर्मी कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!