Shravasti : जानिए ‘दामिनी’ के लाभ, अधिकाधिक लोग कर रहे डाउनलोड
संवाददाता
श्रावस्ती। वज्रपात की बढ़ती घटनाओं व संभावनाओं के दृष्टिगत शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार ग्राम स्तर पर वज्रपात पूर्व चेतावनी तंत्र विकसित कराया जा रहा है। इस पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र द्वारा सभी राजस्व व पंचायत कर्मियों को दामिनी एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के द्वारा ब्लाकवार जागरुकता अभियान चलाकर जनपद के सभी ब्लाक के पंचायत सहायकों के मध्य गोष्ठी कर दामिनी ऐप डाउनलोड कराये गये हैं। इस अभियान के तहत विकास खण्ड सिरसिया के पंचायत मित्रों को दामिनी एप डाउनलोड कराया गया। इन कार्यक्रमों में एनडीआरएफ के जवानों ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव, एक्सीडेंट होने पर प्राथमिक उपचार, सांस नली में बाहरी पदार्थ फंसने पर उपचार, घरेलू वस्त्र से स्ट्रेचर बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक पंचायती राज जटा शंकर मिश्र ने सभी पंचायत मित्रों को निर्देशित किया की मोबाइल में डाउनलोड दामिनी एप का प्रतिदिन अवलोकन करें। वज्रपात होने की संभावना होने पर तत्काल ग्रामसभा के व्हाट्सऐप ग्रुप में सूचना भेजें, जिससे समय रहते सभी नागरिक स्वयं को सुरक्षित कर सकें। इसके अलावा उन्होंने सभी पंचायत मित्रों से अपने स्तर पर 100 व्यक्तियों को दामिनी ऐप डाउनलोड करवाने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में की अध्यक्षता एनडीआरएफ के निरीक्षक धीरेन्द्र उपाध्याय व संचालन उपनिरीक्षक शिवपूजन सिंह ने किया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत फौजदार आर्या समस्त सचिव व एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।


यह भी पढें : फर्जी निकली इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत, FIR दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310