दीक्षा संस्कार कैम्प Scout guide को सिखाता है व्यावहारिक ज्ञान
रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में तीन दिवसीय Scout guide का प्रशिक्षण कैम्प सम्पन्न
संवाददाता
गोंडा। नगर के स्टेशन रोड स्थित रवि चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय Scout guide प्रशिक्षण शिविर और दीक्षा संस्कार कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं को अनुशासित जीवन एवं समाज में पीडितों की सेवा व सहयोग दैवी आपदा में बचाव करने की प्रेरणा मिलती है।
शिवमूर्ति मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि Scout guide प्रशिक्षण केवल अनुशासन और आत्मनिर्भरता का पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि यह छात्रों के चरित्र निर्माण का सशक्त साधन है। उन्होंने कहा कि जब युवा डिजिटल आडंबर और भौतिकता की चकाचौंध में उलझते जा रहे हैं, ऐसे में यह प्रशिक्षण उन्हें जमीन से जोड़े रखने का जरिया है।
शिवमूर्ति मिश्र ने जोर देकर कहा कि Scout guide शिविर छात्रों को संकट में निर्णय लेने, टीम भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का वास्तविक मंच देता है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि यह कैम्प विद्यार्थियों को केवल शारीरिक अनुशासन नहीं, बल्कि सेवा और देशभक्ति की भावना भी प्रदान करे।
यह भी पढें: Senthil Balaji को SC की धमकी: इस्तीफा दो या जेल जाओ
कार्यक्रम के अंतिम दिन जब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने Scout guide की नवागंतुक दीक्षा ली, तो परिसर में मोमबत्ती की लौ के साथ शपथ ग्रहण का दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक था। प्रशिक्षुओं ने इसे जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ बताया। प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्र ने कहा कि दीक्षा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह नैतिक प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जब बच्चा दीक्षा लेता है, तो वह समाज सेवा, राष्ट्र प्रेम और साहसिकता को अपने जीवन का हिस्सा बनाता है।
Scout guide शिविर की विशेषता रही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, कविता, नृत्य और संवादों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अमीर खुसरो और कबीर की रचनाओं से शान्तिदूतों ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पारंपरिक कैम्प फायर के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मीयता का संचार किया।
Scout guide के जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मंच छात्रों को आत्मनिर्भर बनाता है और आपदा की घड़ी में समाज की सेवा का संकल्प देता है। ट्रेनिंग काउंसलर अनुज कुमार और मानसी गुप्ता ने Scout guide की ऐतिहासिकता, नियम और उद्देश्यों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आत्मसंयम और समाज सेवा का वास्तविक अभ्यास है।

यह भी पढें: पहलगाम हमला के बाद केंद्र का कड़ा एक्शन
Scout guide प्रशिक्षण में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम प्रभारी नीरज तिवारी, रेनू मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रीति मलिक, आशा श्रीवास्तव और कार्यक्रम संचालक हरिशंकर शुक्ल की उपस्थिति आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक रही। शिवमूर्ति मिश्र ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि Scout guide के मूल्यों को हर छात्र अपने जीवन में अपनाए और यह संस्कार केवल स्कूल तक सीमित न रह जाए, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाए।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: पंचायती राज विभाग की धमाकेदार उपलब्धियां
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।