मां दुर्गा मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई रामनवमी
संवाददाता
गोंडा। नगर के दुर्गा मंदिर पर राम नवमी पर आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव एवं विशाल भंडारा ने बड़गांव क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में रंग दिया। मां दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भंडारे की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, विवेक मणि और के.के. श्रीवास्तव ने पूजा-अर्चना और श्रीराम जन्मोत्सव के बाद की। रामनवमी उत्सव की शुरुआत हवन और कीर्तन के साथ हुई, जिसके बाद भगवान श्रीराम की आरती, पूजन और जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ, जो देर रात तक निर्बाध चलता रहा।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
रामनवमी के इस भव्य आयोजन में न केवल स्थानीय श्रद्धालु, बल्कि दूर-दराज से आए रामभक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रसाद पाने के लिए मंदिर परिसर में दिनभर लंबी कतारें देखी गईं। मां दुर्गा मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित इस आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी खासा उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पानी और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। आयोजन स्थल पर लगे भजन और भक्ति गीतों की धुन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण में डुबो दिया।
यह भी पढें: रामसेतु के दिव्य दर्शन से धन्य हुए पीएम मोदी
भाजपा नेता रहे मौजूद
रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस भंडारे में जिले की प्रमुख राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। अतिथियों ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर भक्तों की सेवा की। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल, सक्रिय सदस्य जुगनू जायसवाल, सभासद कृष्ण गोपाल, नंद किशोर उर्फ नंदू, प्रवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव और नीलू मिश्रा जैसे श्रद्धालुओं की भूमिका आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय रही।
रामनवमी की शुभकामनाओं से गूंजा मंदिर परिसर
नवरात्रि की शुरुआत से ही मां दुर्गा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पहले दिन से ही नियमित हवन, कीर्तन, भजन और आरती होती रही। रामनवमी के दिन जब श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया तो श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ अर्जित किया। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं सहित हर वर्ग के श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी इस आयोजन की सफलता का प्रमाण बनी। रामजन्म के जयकारों और आरती की गूंज के साथ पूरा मंदिर परिसर दिव्यता से भर उठा।
धार्मिक आयोजनों में सामाजिक समरसता का संदेश
रामनवमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव था, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का भी परिचायक बना। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को और व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों का आभार प्रकट करते हुए आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग को सराहा।
यह भी पढें: अधूरे रिश्ते की प्रेम कहानी का दुखद अंत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।