Railway : बदल गया गोरखपुर-यशवंपुर एक्सप्रेस का समय और दिन
गोरखपुर (हि.स.)। गोरखपुर से सिकंदराबाद और बेंगलुरु तक की यात्रा करने वालों के लिए एक जरुरी खबर है। गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 12 अप्रैल से बदले समय और दिन पर चलाने वाली है। अगर आपको गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल से यात्रा करनी है तो आपके लिए बदला हुआ समय और दिन जानना जरूरी है।
इतना ही नहीं, दूसरे नंबर से चलने वाली 02591/02592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का भी दिन और समय आज से बदल गया है। इसके साथ ही यह गाड़ी अब प्रत्येक शनिवार की सुबह 06.35 बजे रवाना करने का शिड्यूल कर दिया गया है।
यह है बदला हुआ दिन-समय– 05015 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 06.35 बजे रवाना होगी।- 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को रात 11.40 बजे रवाना होगी।- 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को शाम 5.20 बजे रवाना होगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहामुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा।