Friday, June 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड

पुलिस इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड

वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे पुलिस इंस्पेक्टर तरुण पाण्डेय

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर तरुण पाण्डेय ने अपने सिर में राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुन मुहल्ले के लोग दरोगा के घर की ओर दौड़े और कमरे में पहुंचे, वहां स्थिति देख लोग सकते में आ गए। बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर पिछले छह माह से सस्पेंड चल रहे थे। तरुण पांडे मूल रूप से गोंडा जिले के रहने वाले थे। प्रयागराज में वह कर्नलगंज न्यू रोड पर अपना खुद का मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी पूनम पांडे से इस समय अपने बेटे के पास बंगलोर में थीं, एक बेटी की शादी हो चुकी है।
बीमारी से हार गए तरुण पाण्डेय
अपराधियों पर हमेशा भारी रहने वाले क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय (52) बीमारी से हार गए। लाइसेंसी रायफल से रविवार शाम उन्होंने खुद को गाली मारकर सुसाइड कर लिया। गले पर लगी रायफल की गोली उनके सिर से पार हो गई। गोली लगते ही वह बिस्तर पर गिर पड़े। उनके घर से आई गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग दौड़ पड़े। अंदर का मंजर देखकर सभी सन्नाटे में आ गए। खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। बगैर देर किए कर्नलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। गहन छानबीन व पड़ताल के साथ पुलिस ने जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर के बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक वह छह माह से निलंबित चल रहे थे। बहाली के बाद उनकी उनकी पोस्टिंग वाराणसी में की गई थी।

यह भी पढें: भाजपा सांसद की चेतावनी से डीएम बैकफुट पर

इंजीनियर बेटे के पास गई हैं पत्नी
पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय मूल रूप से गोंडा जनपद में नवाबगंज के पास बैजलपुर के रहने वाले थे। कुछ साल पूर्व पहले वह यहां कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित म्योर रोड पर बनी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास मकान बनवा रखे थे। पत्नी गांव बैजलपुर में थी। पत्नी पूनम पांडेय बेंगलुरू में रहने वाले अपने बेटे ईशान पास गई हैं। करीब छह महीने तक वह निलंबित रहे। इसके बाद वाराणसी जिले की क्राइम ब्रांच टीम में उनकी तैनाती हुई थी। बताते हैं कि उनके कमर और रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत थी। जिसका वह इलाज करवा रहे थे। इसी इलाज के लिए वह मेडिकल लीव लेकर यहां अकेले मकान में रह रहे थे।
पुलिस इंस्पेक्टर ने इस तरह किया सुसाइड
बताते हैं कि ड्राइवर के साथ रविवार सुबह कहीं गए हुए थे। दोपहर के आसपास वह मकान पर लौटे थे। इसके बाद चालक उन्हें छोड़कर घर चला गया। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज आवाई। आवाज सुनकर परेशान हुए पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। उनकी हालत देखकर सभी परेशान हो गए। मामल की जानकारी किसी ने डॉयल-112 पर दी। पुलिस पहुंची तो कमरे में बिस्तर पर वह बेड़ा-बेड़ा पड़े हुए थे। गोली गले में लगकर सिर से पार हो गई। खबर मिली तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव कर्नलगंज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड की खबर डीसीपी सिटी को दी गई। फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर डीसीपी ने निरीक्षण किया।

यह भी पढें: अग्निवीर के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

अभी आत्महत्या का कारण साफ नहीं
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पाण्डेय बीमारी की वजह से काफी परेशान रहा करते थे। अपराधियों पर भाड़ी पडऩे वाले इंस्पेक्टर तरुण इस बीमारी की वजह से तंग आकर ऊब से गए थे। माना जा रहा है कि बीमारी के कारण ही उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया होगा। गोली लगने के बाद बिस्तर पर पड़े इंस्पेक्टर के पैरों के बीच राइफल भी मौजूद थे। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर सुसाइड किया है। वह निलंबित चल रहे थे और बीमारी के कारण मेडिकल लीव पर भी थे। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है। घर में कुछ कागजात मिले हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। घर वालों को खबर दे दी गई है।
आज गांव में होगा अंतिम संस्कार
नवाबगंज, गोंडा से हमारे संवाददाता जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर तरुण पांडेय (52) पत्नी व बेटे के साथ प्रयागराज में रहते थे। बैजलपुर में उनके पिता ओम प्रकाश पांडेय व माता रहती हैं। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह बदहवास हो गए। घर में गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। हर किसी की आंखें नम थीं। तरुण के एक बेटा और एक बेटी है। बीते एक मार्च को उन्होंने बेटी की शादी की थी। पिता ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि तरुण एसटीएफ की वाराणसी यूनिट में तैनात थे। इसके आगे वह कुछ भी नहीं बोल पाए और फफक पड़े। तरुण के निधन से गांव में शोक की लहर है। फिलहाल गांव के कई लोग प्रयागराज रवाना हो गए हैं। सोमवार को उनका शव गांव लाया जाएगा।

यह भी पढें: पम्बन ब्रिज : भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular