News UP : पुलिस की गोली से घायल इनामी बदमाश, गिरफ्तार
लखनऊ,17 नवम्बर (हि.स)। मोहनलालगंज थाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मोहनलालगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार युवक को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संजीव उर्फ बंटी सागर के रुप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, खोखा और एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के मुताबिक देर शाम को पुलिस और बदमाश से मुठभेड़ हुई है। इसमें बदमाश संजीव के पैर में गोली लगी है। वह मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र से लूट के मामले में वांछित और उस पर 50 से अधिक संगीन धराओं के मुकदमे दर्ज हैं।