National News :राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु ईसा मसीह का जीवन और उनके सिद्धांत दुनियाभर में लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूँ कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा। आइए, हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा समाज व राष्ट्र के हित के लिए संकल्पबद्ध रहें।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, क्रिसमस के पावन पर्व पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्नेह, दया, करुणा का यह पर्व, संवेदना और सद्भाव के उन सनातन मानवीय मूल्यों का संदेश देता है जो हमें सभ्य मानव के रूप में पहचान देते हैं।
उन्होंने कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों से त्यौहार मनाते समय सभी सावधानी बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल बनाए रखने का आग्रह किया। वेंकैया ने कहा यह त्योहार हमारे जीवन में सुख और समृद्धि लाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, क्रिसमस की शुभकामनाएं। प्रभु मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को शक्ति देते हैं। प्रभु ईसा मसीह का मार्गदर्शन न्यायसंगत और समावेशी समाज के निर्माण का रास्ता दिखाता रहे। उन्होंने कहा सभी लोगों के प्रसन्न और स्वस्थ रहने की कामना करता हूं।