National News : ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन होंगे भाजपा में शामिल

विजयालक्ष्मी 
नई दिल्ली (हि.स.)। ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। वे 21 फरवरी से केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन की अगुवाई में आयोजित होने वाली विजय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। 

भाजपा ने गुरुवार को कहा कि ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन केरल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होंगे। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने बताया कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड़ से पार्टी की ‘विजय यात्रा’ शुरू होने के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। 
सुरेंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि श्रीधरन ने भाजपा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। 

error: Content is protected !!