National News : देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 89.99 प्रतिशत
– देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 50,129 नए मामले, 578 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 78 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार 129 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 78,64, 811 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 578 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,18,534 तक पहुंच गई है।
रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,68,154 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 70,78,123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 89.99 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक किए गए टेस्ट देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 24 अक्टूबर को 11,40,905 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 10,25,23,469 टेस्ट किए जा चुके हैं।