National News : गिरफ्तार पांच 5 संदिग्ध आतंकी चार दिनों की पुलिस हिरासत में
नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली के शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए 5 संदिग्ध आतंकियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इन संदिग्धों में से दो पंजाब के और तीन कश्मीर के हैं।
स्पेशल सेल ने इन पांचों को कल यानि 7 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। आज इन पांचों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद स्पेशल सेल ने आठ दिनों की रिमांड मांगी। स्पेशल सेल ने कहा कि पांचों से पूछताछ जरुरी है। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से वकील कौसर खान ने पुलिस हिरासत का विरोध किया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन पांचों में से एक संदिग्ध शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधु की हत्या का आरोपी है। बलविंदर सिंह संधु की हत्या पिछले अक्टूबर में पंजाब के तरनतारन जिले में हुई थी। पुलिस ने इन संदिग्धों के पास से दो किलो हेरोईन बरामद किया था जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ करोड़ रुपये है। इसके अलावा इन संदिग्धों के पास से एक लाख रुपये और कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी आटोमेटिक पिस्टल और दस कारतूस बरामद किए थे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए शब्बीर अहमद, अयुब पठान, रियाज, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। इनको भारत में नशे की गतिविधियां फैलाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।