National News :देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए मामले दर्ज, 730 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 हजार 509 नए मामले सामने आए हैं और 730 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 72, 39, 390 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,10,586 तक पहुंच चुकी है।

बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,26,876 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 63,01,928 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 87.05 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख टेस्ट:

देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। गत मंगलवार को 11,45,015 टेस्ट किए गए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल 9,00,90,122 टेस्ट किए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!