MP पर आरोप लगा SC के सामने आत्मदाह करने वाली युवती की भी मौत
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में अस्पताल में भर्ती युवती (24) की मंगलवार को मौत हो गई। युवक की 21 अगस्त को मौत हो गई थी। युवती 90 फीसदी जल गई थी और कई दिनों से वेंटीलेटर पर थी। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन युवती के शव का दिल्ली में अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे थे। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 90 फीसदी जल गई थी। युवती ने जिंदगी से संघर्ष किया। मंगलवार सुबह वह हार गई और करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। गांव कोटवा नारायणपुर, बलिया की रहने वाली युवती दो भाई-बहन में बड़ी थी। छोटा भाई दसवीं कक्षा में पढ़ता है। पिता की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। मां मानसिक रूप से कमजोर है। वाराणसी के यूपी कॉलेज से युवती ने उच्च शिक्षा हासिल की थी। कॉलेज में ही उसकी गांव सियाडी भांवरकोड, गाजीपुर के छात्र नेता सत्यम प्रकाश से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों मिलजुल कर फैसला लेते रहे। सत्यम (27) ने वर्ष 2013 में कॉलेज से उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता था। वर्ष 2016 में भांवरकोल तृतीय से पंचायत चुनाव लड़ा था, मगर सत्यम चुनाव हार गया था। इसके बाद सत्यम ने सांसद अतुल राय के साथ रहना शुरू कर दिया था। सत्यम ने युवती को भी कॉलेज में वर्ष 2015 में महामंत्री का चुनाव लड़वाया था। युवती चुनाव हार गई थी। इसके बाद दोनों की सांसद के साथ रहने लग गए थे। बताया जा रहा है कि सांसद अतुल राय एक मई, 2019 को युवती को पत्नी से मिलवाने के बहाने लंका स्थित एक अपार्टमेंट में परिचित के मकान में ले गया। आरोप है कि यहां सांसद ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने वारदात वाले दिन ही लंका थाने में सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। सांसद अतुल राय नैनी जेल में बंद है। इसके खिलाफ दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराते रहे। युवती की तरफ से तीन और सांसद की तरफ ये सत्यम व युवती के खिलाफ दो मामले दर्ज कराए थे।
यह भी पढ़ें : तीन पुत्रों समेत पिता को उम्रकैद, 20-20 हजार का जुर्माना भी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310