Lucknow News : सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा, एलडीए नहीं कर रहा कार्रवाई

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ रायबरेली मार्ग पर एसजीपीजीआई के बायीं ओर करोड़ों की कीमत की सिंचाई विभाग की जमीन पर मेडिकल दुकानदारों, ढाबा संचालकों एवं ठेले खुमचे वालों का कब्जा है और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी एलडीए कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

लखनऊ में सिंचाई विभाग ने पिछले दिनों रायबरेली मार्ग पर अपनी बेशकीमती जमीनों पर से कब्जा हटवाया। लेकिन, अभी तक एसजीपीजीआई के बायीं ओर ​स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर से कब्जा हटाने में नाकाम है। इसका कारण एलडीए के अधिकारियों का सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तालमेल की कमी का होना है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार चार दिसम्बर को एलडीए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाना था। जो एलडीए के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने के कारण सम्भव नहीं हो सका। 
इस जमीन पर से अतिक्रमण एवं दुकानदारों का कब्जा हटवाने के लिए जिला प्रशासन, एलडीए और सिंचाई विभाग को संयुक्त रुप से कार्रवाई करना है। एलडीए के अधिकारियों के मौके पर कार्रवाई को ना पहुंचने के कारण सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा बरकरार है। सिंचाई विभाग के अधिकारी तैयार हैं। लेकिन, एलडीए की ओर से कोई वक्त निर्धारित नहीं किया जा रहा है।  
वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट के आदेश पर एलडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक सप्ताह पूर्व में एसजीपीजीआई के बगल में सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा जमाये बैठे स्थायी एवं अस्थायी दुकानों के मालिकों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया था। अभिषेक प्रकाश के आदेश वाले पत्र को मौके पर चस्पा भी कर दिया गया था। 
एक सप्ताह बीतने के बाद भी एलडीए की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वहीं सिंचाई विभाग की जमीन पर बने दुकानों के दुकानदारों के अनुसार वे वर्षों से यहां धंधा कर रहे हैं। उनको बेरोजगार करने की सरकार की मंशा बेहद गलत है। उनके धंधे से कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 

error: Content is protected !!