Lucknow news : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर जालसाज को साइबर सेल और हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि साइबर सेल और हजरगंज कोतवाली पुलिस ने चिरैया झील के पास से एक अभियुक्त लखीमपुर के कोतवाली स्थित सैधरी निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा को दबोच लिया। अभियुक्त के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, तमंचा अन्य चीजें बरामद की है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि गोमतीनगर निवासी गिरीजाशंकर ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सत्य प्रकाश नाम के व्यक्ति ने अपना कार्यालय दलीपपुर टावर में बना रखा है। जहां वो लोगों को सरकारी नौकरी के दिलाने के नाम पर ठगी करता है। उसने बीते दिनो नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी पत्नी और उसके अन्य लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपित जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।