Lucknow News : विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी में विधान भवन के सामने एक महिला ने सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। आरोप है कि यौन शोषण के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह करने से पहले महिला को बचा लिया।  
विधान भवन के सामने एक महिला पॉलीथीन लेकर टहल रही थी। वह कई बार इधर से उधर गई तो भवन की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ। महिला ने जैसे ही मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेला वैसे ही पुलिस कर्मियों ने उससे बोतल छीन ली। पीड़ित महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कहा कि उसने इस मामले में आशियाना थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है। शादी का झांसा देकर बनाया संबंध 
महिला का आरोप है कि युवक ने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर  कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जब उसने युवक से कहा कि अब उससे शादी करना चाहती है तो वह मुकर गया। इस मामले में उसने आशियाना थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी।

error: Content is protected !!