Lucknow News : मण्डलायुक्त ने एसजीपीजीआई में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट का लिया जायजा
लखनऊ में छह अलग-अलग अस्पतालों में किया गया कोविड़-19 ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट
लखनऊ (हि.स.)। मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शनिवार को संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि कोविड़-19 वैक्सीनेशन की तैयारी परखने के लिये शहर में 6 स्थानों पर सीएचसी माल, सीएचसी मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल व एसजीपीजीआई में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड़ प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन की सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से सम्पन्न करा ली गयी हैं ।
निरीक्षण के समय डॉ. अमित गोयल द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि एसजीपीजीआई की पुरानी ओपीडी में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। जिसको तीन हिस्सों में बांटा गया, पहले हिस्से में पेशेन्ट का डेटा वेरीफिकेशन किया जायेगा तथा दूसरे हिस्से में वैक्सीनेशन किया जायेगा व तीसरे हिस्से में अबर्जरवेशन एरिया बनाया गया है। जहां पर वैक्सीनेशन के पश्चात पेशेन्ट को अबर्जरवेशन में 30 मिनट रखा जायेगा, जिससे यदि कोई रियेक्शन होता है तो उसका उपचार किया जा सके। इसके साथ ही 4 बेड का एक केबिन भी बनाया गया है । जिसमें पेशेन्ट को रखा जायेगा व इमरजेन्सी में भी 4 बेड आरक्षित रखे जाएंगे।
वैक्सीनेशन ने नाम पर हो रही ठगी को लेकर रहे सचेत
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा जितनी भी सुरक्षा मुहैया करानी है वो करायी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी का पहला मामला नोएडा में आया है, राजधानी में ऐसी अभी कोई जानकारी नहीं है। ऐसी किसी तहर की आने वाली कॉल से बचे सरकार की ओर से यह पूरी व्यवस्था की गई है। अगर ऐसी कोई जानकारी आती है तो फौरन पुलिस से शिकायत करें किसी के भी झांसे में आने की जरुरत नहीं है।