Lucknow News : निदेशक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज
लखनऊ (हि.स.)। जनपद के श्याम बहार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निदेशक व दवा व्यवसाई विनय कुमार सिंह पर कम्पनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी करने का मुकदमा कम्पनी के अन्य निदेशक द्वारा वजीरगंज थाने में बुधवार को दर्ज कराया है।
श्याम बहार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य निदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि उनके व महिला गगनप्रीत विर्दी की पार्टनरशिप में 13 फरवरी 2015 को श्याम बहार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक दवा कम्पनी बनाई थी। कुछ दिन बाद जफर हसन काजमी भी इसी कम्पनी में निदेशक बने। लगभग पन्द्रह दिन बाद राहुल मिश्रा द्वारा अपने स्वयं के व्यक्तिगत खाते से भुगतान करके आशियाना कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में एक सम्पत्ति खरीदी गई थी। कम्पनी द्वारा पारित प्रस्ताव पर उक्त रजिस्ट्री, निदेशक जफर हसन काजमी के नाम पर पंजीकृत हुई।
रजिस्ट्री की मूल प्रति व अन्य कई दस्तावेज कम्पनी के कार्यालय व राहुल मिश्रा के आवास कुण्डरी रकाबगंज, लखनऊ, में सुरक्षित रखे गए थे। वर्ष 2017 को कम्पनी की साझीदार,गगनप्रीत विर्दी ने उक्त भवन का क्रय मूल्य की पचास प्रतिशत की धनराशि दे पाने में असमर्थ होने के कारण, कम्पनी से त्यागपत्र दे दिया। उनके स्थान पर विकास नगर निवासी विनय कुमार सिंह ने यह आश्वासन देते हुए कि कम्पनी का नया साझेदार बनते ही, कुछ ही माह के अंदर, उक्त भवन के क्रय मूल्य की पचास प्रतिशत धनराशि शीघ्र ही उसके द्वारा अदा कर दी जाएगी, ऐसा ना करने पर वह कम्पनी से त्यागपत्र दे देंगे। इसके बावजूद भी विनय सिंह ने ना तो कम्पनी में कोई कार्य किया और ना ही एक रुपये कम्पनी में लगाया।
इसी बीच मौका पाकर, विनय सिंह ने कम्पनी के कार्यालय से कई जरूरी दस्तावेज व मकान की रजिस्ट्री चोरी कर ली। इस संबंध में कम्पनी के मौजूदा दूसरे निदेशक जफर हसन काजमी का कहना है कि विनय सिंह, जो कि वर्तमान में हैण्डबाॅल फेडरेशन का खजांची है, की नीयत शुरू से ही राहुल मिश्रा की सम्पत्तियों पर खराब थी। मौका पाते ही वह दस्तावेज चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।