Lucknow News : चालक की हत्याकर पिकअप वाहन लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। विकासनगर थाना पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है। यह अपराधी बीते दिनों एक चलाक की हत्या कर फल से लदा पिकअप लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर पिकअप बरामद कर लिया है, जबकि चालक के शव की तलाश में गोताखोरों को इन्दिरा नहर में लगाया गया है। 
पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर ने बताया कि विकासनगर पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त सुशांत गोल्फ सिटी निवासी श्रीराम, गोसाईगंज निवासी सूरज और राकेश कुमार ने अपना जुर्म स्वीकारा है।
 पूछताछ में अपना अपराध स्वीकारा है। बताया कि अलीगंज निवासी जियालाल 23 दिसम्बर को जब पिकअप में मुसम्मी लादकर जा रहा था, तभी उन तीनों ने उसे साजिश के तहत चालक जियालाल को शराब के नशे में धूत कर दिया और श्रीराम उसका पिकप लेकर चला गया,जबकि जियालाल को राकेश और सूरज अपनी कार में लेकर अपने गांव अहिरन ढकवा आ गये। इसके बाद तीनों ने मिलकर गमछे से जियालाल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सुल्तानपुर रोड के पास इन्दिरा नहर में फेंककर फरार हो गये थे। 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि काफी तलाश के बाद जब चालक जियालाल और पिकप नहीं मिला तो मालिक रिजवान अहमद ने इस मामले की शिकायत अलीगंज थाना पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद पिकअप और बोलेरो को जब्त कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!