Lucknow News : गोपाष्टमी पर गोशाला समिति के कार्यक्रम में मंत्री ब्रजेश पाठक ने की पूजा
लखनऊ(हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर चौक स्थित अवध गौशाला समिति बाग महानारायण में पूजन किया। ब्रजेश पाठक ने गोवंश के महत्व को बताते हुए समिति के कार्यो की सराहना की।
अवध गौशाला समिति के 113वां गोपाष्टमी उत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि की पालक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक उन्नयन की कारक गौमाता के पावन पर्व गोपाष्टमी के शुभवसर पर मुझे यहां आने अवसर मिला। इसके लिए समिति का कोटि कोटि धन्यवाद है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति में गाय का विशेष स्थान है। हमारे यहां गाय को हम मां कहते हैं। जैसे एक मां का ह्रदय कोमल होता है, वैसे ही गाय माता का होता हैं। मां अपने बच्चों को हर स्थिति में सुख देती है, वैसे ही गाय भी हर प्रकार से सुख प्रदान करती है।
इस अवसर पर समिति की तरफ से मंत्री ब्रजेश पाठक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा अन्य विशिष्ट लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए अपने विचार रखे।