Lucknow News : किसान के पुत्र को देखकर रुक गये अपर पुलिस महानिदेशक, दिया मास्क

लखनऊ(हि.स.)।  लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र बक्शी का तालाब में किसानों के आंदोलन से समाज को सुरक्षा देने निकले अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण ने एक किसान के पुत्र को देखकर रुक गये और उसका हाल चाल पूछने के बाद पहनने के लिए मास्क दिया। मास्क पाने के बाद किसान पुत्र ने भी उनका मुस्कुराते हुए धन्यवाद दिया। 

बक्शी के तालाब क्षेत्र में सड़क पर लगे सब्जी के बाजार में किसान पुत्र गोलू के लिए आज का दिन आंदोलन वाला नहीं था। वह तो खेतों की सब्जी बेचने के लिए बाजार में बैठा था। तभी वहां लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण साबत पहुंचें और उन्होंने उसके चेहरे पर मास्क न होने पर चिंता जाहिर की। 
अपर पुलिस महानिदेशक ने उससे पूछा कि तुमने मास्क क्यों नहीं पहना हुआ है। क्या तुम्हारे पास मास्क नहीं है। इस बाबत बातचीत करते हुए जवाब में जब ना सुनने में आया तो उन्होंने अपने वाहन से मास्क को मंगवाया और उसे दे दिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की। 
अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण साबत ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि खेतों की फसल और सब्जियों को बेचने की चिंता करने वाले किसान भी देश में है। उनके परिजन को कोरोना से बचाने के लिए यह एक छोटा कदम है। किसानों और उनके परिवारीजन के लिए हम पुलिस वाले सदैव तत्पर रहते हैं।  

error: Content is protected !!