Monday, November 17, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडलLucknow News : शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन...

Lucknow News : शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराएं: पुलिस कमिश्नर

लखनऊ (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। 
इससे पहले रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने पुलिस कमिश्नर को सलामी दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण करते हुए गणना कार्यालय ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए पुलिस लाइन से लगने वाली विभिन्न ड्यूटियों की समीक्षा की और बेहतर मानव प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश दिये। 
शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्रनर ने एसीपी लाइन को निर्देशित किया गया कि शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये साथ ही यह भी निर्देशित किया कि इस वर्ष की वार्षिक फायरिंग करा ली जाये। इस दौरान उनके साथ डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉयल 112 कंट्रोल रुम का किया निरीक्षण पुलिस कमिश्नर ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित डॉयल-112 कंट्रोल रुम का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉयल-112 में आ रही समस्याओं को सुना। समस्याओं को जल्द ही दूर करने व डॉयल-112 कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। 

RELATED ARTICLES

Most Popular