Lucknow News : परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली का तय किया लक्ष्य, वाहन टैक्स बकाएदारों को ढूंढेंगे चेकिंग दल

लखनऊ (हि.स.)। परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली का लक्ष्य तय कर दिया है। इसलिए डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलने वाला अभियान बीच में रोक दिया गया है। अब आरटीओ के चेकिंग दल सड़कों पर डग्गामार वाहनों के बजाय वाहन टैक्स बकायेदारों को ढूंढेंगे।
परिवहन मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजस्व वसूली का लक्ष्य तय कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सभी अधिकारियों को जिले में रहकर बकाया टैक्स वसूली का निर्देश दिया है। निर्देश के मुताबिक आरटीओ और एआरटीओ को बकाया वाहन टैक्स वसूली की अब प्रतिदिन समीक्षा करके रिपोर्ट परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजना होगा। फिलहाल आरटीओ के चेकिंग दल बकाया वाहन टैक्स वसूली के चलते डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान अभी नहीं चलाएंगे।
उन्होंने बताया कोविड-19 की वजह से परिवहन विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। इसलिए परिवहन विभाग के चेकिंग दलों का पूरा फोकस अब राजस्व वसूली पर केंद्रित रहेगा। ताकि वर्षों से बकाया वाहन टैक्स को वसूला जा सके। 
अधिकारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के बिना वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के फैसले से भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। 
 

error: Content is protected !!