Lucknow News :तेजस एक्सप्रेस का किराया अब विमान की तर्ज पर नहीं बढ़ेगा

लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का किराया अब विमान की तर्ज पर नहीं बढ़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कोविड-19 की वजह से तेजस एक्सप्रेस का अधिकतम किराया तय कर दिया है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि तेजस एक्सप्रेस में अब विमान की तर्ज पर मांग के अनुसार हर सीट का किराया नहीं बढ़ेगा।कोविड-19 की वजह से इस ट्रेन का अधिकतम किराया तय कर दिया गया है। इससे दीपावली के समय मांग अधिक होने पर भी किराया नहीं बढ़ेगा। तेजस एक्सप्रेस मेंं यात्रियों को एसी चेयरकार के लिए अधिकतम किराया 1500 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2470 रुपए के साथ जीएसटी अलग से देनी होगी।
उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान यात्रियों को ऑन डिमांड व्रत का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को बिना किसी भुगतान के 10 लाख रूपए का बीमा भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा पहले की तरह ट्रेन एक घंटे लेट होने पर 100 रूपए और दो घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपए का मुआवजा यात्रियों को दिया जाएगा। यह वीआईपी ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 6:10 बजे छूटकर कानपुर,गाजियाबाद के रास्ते दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस अपराह्न 3:35 बजे रवाना होकर रात 10:05 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। यात्रियों को लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन  छूटने के 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। तेज एक्सप्रेस के कोचों का तापमान कोविड-19 की वजह से 24 से 25 सेंटीग्रेड रखा जाएगा। यात्रियों की मांग पर ट्रेन में आरओ का गर्म पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल तेजस एक्सप्रेस का संचालन कोविड-19 की वजह से गत मार्च महीने से ही बंद है। अब 17 अक्टूबर से इसका संचालन फिर से शुरू होने जा रहा

error: Content is protected !!