लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के परिवर्तन चौक पर एनआरसी-सीएए का विरोध करते हुए हिंसक प्रदर्शन को एक वर्ष होने जा रहा है। अभी भी बहुत सारे उपद्रवी यूपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शहर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में आज ऐसे 16 उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर उनके घरों के मुख्य द्वार पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करायी गयी।
लखनऊ में 19 दिसंबर 2019 को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन में कट्टरपंथी संगठन और गैर रजिस्टर्ड निजी संस्थानों के कर्मचारियों सहित हजारों लोग शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन में जमकर हिंसा की गयी थी और कई निजी चैनलों के वाहनों को जलाया गया था। साथ ही सरकारी सम्पत्ति का भारी नुकसान किया गया था। घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त कदम उठाये जाने पर लखनऊ पुलिस ने हिंसा करने वालों को चिंहित कर के उनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग लगायी गयी थी।
शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों में पुलिसक र्मियों ने गिरफ्तारियां कीं लेकिन बहुत संख्या में हिंसा करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। हिंसा करने के बाद से फरार चल रहे उपद्रवियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पिछली बैठक में दिया। इसके बाद फिर से थानों की पुलिस सक्रिय हुई है और इसी क्रम में ठाकुरगंज क्षेत्र में फरार 16 प्रदर्शनकारी लोगों की तलाश में 82 की नोटिस करायी गयी है। जो फरार लोग स्वयं से प्रस्तुत नहीं होते है तो आगे 83 की नोटिस कर पुलिस उनके सम्पत्ति की कुर्की करेगी।
पिछले वर्ष दिसंबर में हुए प्रदर्शन के दौरान शहर के 12 थाना क्षेत्रों में कुल 63 एफआईआर दर्ज कराई गई। इस घटना के छह माह पूर्व लखनऊ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया और 287 आरोपी बनाये। इसके अतिरिक्त 18 आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग रखी। आरोप पत्र में हिंसा करने के दौरान तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा करना बताया गया था।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।