Lucknow News : कोरोना काल में छठ पूजा को सुरक्षित-पारम्परिक रुप से करायेगा नगर निगम
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ नगर निगम ने 19 नवम्बर और 20 नवम्बर की तिथि पर तय छठ पूजा को सुरक्षित और पारम्परिक रुप से कराने को लेकर आज तैयारियां पूरी कर ली। अंतिम दौर की तैयारियों में घाट पर स्वच्छता कार्य, कूड़ा प्रबंधन, शारीरिक दूरी को लेकर व्यूह रचना और नई वेदियों का निर्माण कार्य कराया गया।
लखनऊ में लक्ष्मण झूला मैदान के किनारे छठ पूजा के लिए नगर निगम ने आज सुबह दिशा चिह्न बनवाये। इन दिशा चिह्नों को देखकर श्रद्धालु घाट तक आसानी से पहुंच सकते हैं। पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष कोरोना काल में भी एक लाख महिलाओं के गोमती नदी के तट पर पहुंचने की नगर निगम ने आशंका जतायी है।
लखनऊ की अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी ने लक्ष्मण झूला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई वेदियां बनाई गयी हैं, जिससे महिलाओं को पूजन कार्य को पारम्परिक तरीके से करने में आसानी रहे। नगर निगम की ओर से स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भीड़ को लेकर अभी तक कोई सही आकलन नहीं लगाया पा जा रहा है। फिर भी पिछले वर्ष की तरह भीड़ होने पर उसका प्रबंधन किया गया है। आने और जाने के रास्ते अलग कर दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कठनाई ना हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने आवास पर हुई बैठक में छठ पूर्व को लेकर गृह विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रुप से कहा है कि कोविड 19 महामारी का संकट है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी जरुरी व्यवस्थाएं हो। जिला प्रशासन और नगर निगम सहित पुलिस प्रशासन तालाबों, कुंडों पर भी छठ पूजा को व्यवस्थित ढंग से कराये।