Lucknow News :’आत्मनिर्भर भारत:महिलाओं की भागीदारी’ प्रतियोगिता में आयुषी अव्वल

लखनऊ (हि.स.)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा मंगलवार को हुई। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी मिश्रा (पीएचडी केमेस्ट्री) ने अपनी जगह बनाई। द्वितीय विजेता शिवानी चौधरी (बीए, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) रही और  तृतीय स्थान अक्षय कुमार सिंह राठौर (बीएड चतुर्थ सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ।
 यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय की महिलाओं की बुनियादी सुविधाओं की समिति एवं एनसीसी के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई थी जिसका विषय था “आत्मनिर्भर भारत: महिलाओं की भागीदारी”।  
 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में विवि के मैनेजमेंट, स्टैटिसटिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलीटिकल साइंस, लाइब्रेरी साइंस, सोशियोलॉजी, एजुकेशन, केमिस्ट्री व अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और ईमेल के माध्यम से अपने  पोस्टर भेजे। 
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. शिल्पी वर्मा एवं डॉ राजश्री द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. नवीन कुमार अरोरा, डॉक्टर यू.वी. किरण एवं डॉक्टर रचना गंगवार रही। प्रतिभागियों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं की भूमिका एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया।

error: Content is protected !!