Lucknow News: आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामद

लखनऊ (हि.स.)। आलमबाग थाना पुलिस ने रविवार को तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार​ किया है। इनके पास से पुलिस को लाखों रुपये की रकम मिली है। 

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह को बताया है कि आईपीएल क्रिकेट लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में सट्टा लगाते तीन सटोरिये गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए अभियुक्तों में राजस्थान निवासी राकेश ठाकुर, आलम बाग के बड़ा बिरहा निवासी सरगना रंजीव , राजेश ठाकुर है। रंजीव ठाकुर घर पर आपीएल का सट्टा खिलवा रहा था। इन लोगों के पास से  तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी, कई कंपनियों के मोबाइल फोन, सट्टा डायरी पुलिस ने बरामद की है। 

error: Content is protected !!