Lucknow रिवर फ़्रंट घोटाला : सिंचाई विभाग का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में बने रिवर फ़्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद कई नेताओं व अधिकारियों की धड़कने बढ़ गयी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व की अखिलेश सरकार में शुरू हुए गोमती रिवर फ्रंट पर घोटाले के गंभीर आरोप लगे। इसके बाद जब योगी सरकार सत्ता में आयी तो मई 2017 में सेवानिवृत्त जज अलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग से जांच कराई। रिपोर्ट में कई खामियां उजागर हुईं। उस रिपोर्ट के आधार पर योगी सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।
मामले में 19 जून 2017 को गौतमपल्ली थाने में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। नवम्बर 2017 में ईओडब्ल्यू ने भी जांच की, लेकिन दिसम्बर 2017 मामले की जांच सीबीआई को चली गई। इसके बाद सीबीआई जांच का आधार बनाते हुए मामले में ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच अभी भी चल रही ह