Lucknow : घर बैठे करे चरित्र सत्यापन का ऑनलाइन आवेदन : सुजीत पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने सोमवार की शाम को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट को लांच किया है। इसमें आम जनता अपना चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन और किरायेदार सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही इसमें पुलिस अधिकारियों के बारे में पूरी जानकारी और सीयूजी नम्बर दिए गए हैं। साथ ही जनता के लिए कई सुविधाजनक लिंक उपलब्ध कराए गये हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पासपोर्ट चरित्र और किरायेदारी के सत्यापन में जो समय दो से तीन माह लगते थे अब महज 15 दिन भीतर इस वेबसाइट के माध्यम से काम आसानी से हो जाएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की भी व्यवस्था भी की गई है ताकि आसानी से लोग अपना निर्धारित शुल्क जमा कर सकें।
वेबसाइट से चेक कर सकता है पोजिशन
पुलिस आयुक्त का मानना है कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि अगर प्रमाण पत्र जारी होने में 15 दिन से ज्यादा का समय लगता है। तो आवेदककर्ता वेबसाइट पर जाकर अपनी फाइल की पोजीशन चेक कर सकता है कि उनकी फाइल किस कार्यालय में रुकी हुई है। इस पर मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी। इतना ही नहीं किसी कार्यालय में फाइल रोकी गई तो इसका सिग्नल भी वेबसाइट पर आ जायेगा। जिसके बाद संबंधित कार्यायल अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी। अगर फाइल रोकने का सही कारण नहीं मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
चौराहों व घरों में लगे सीसीटीवी 112 पुलिस से जुड़े
शहर में अपराध को रोकने और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस समय में करीब 14 हजार अधिक सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और सेंट्रलाइज व्यवस्था के तहत 112 पुलिस से जोड़ा गया है। ताकि कोई वारदात होने से तत्काल पुलिस फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंच जाये। इसमें लोगों द्वारा अपने घरों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं।
गुमशुदगी की सूचना
किसी भी व्यक्ति के गुमशुदा होने की सूचना पूर्ण विवरण के साथ इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। वेबसाइट पर दर्ज होने के पश्चात शहर के सभी थानों व डीसीआरबी कार्यालय सूचना का प्रचार प्रसार अपने आप हो जायेगा जिससे सटीक कार्रवाई हो जायेगी।