जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले की एक अदालत ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई एक महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को सोमवार को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास तथा एक लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) विनय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के पास स्थित पंपापुर जंगल में बीते 30 सितंबर 2023 को एक अज्ञात महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से महिला की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच प्रारंभ की थी। शव का शिनाख्त होने के उपरांत जनपद सिद्धार्थनगर निवासी ज्योति पुत्री हरि प्रसाद की तहरीर पर हत्या और साक्ष्य नष्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
यह भी पढें: शेयर मार्केट में निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूबे
महिला की हत्या की विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि महिला फरवरी 2023 में झाड़-फूंक करने वाले आरोपी भगवान दीन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम देईपार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के साथ घर से चली गई थी और तभी से उसी के साथ रह रही थी। वह मृतका से अनैतिक कार्य करवाना चाहता था। उसके द्वारा इंकार किए जाने से क्षुब्ध होकर उसने सुनियोजित ढंग से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी थी। बाद में पहचान छुपाने की मंशा से शव को जंगल के पास ले जाकर जला दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी भगवानदीन ने महिला की हत्या किए जाने का अपराध कबूल किया था। उसे तीन अक्टूबर 2023 को चंद्रदीप घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। विवेचना के दौरान तत्कालीन निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा साक्ष्य संकलन कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढें: तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
एडीजीसी ने बताया कि सत्र सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए उभय पक्ष के गवाहों के बयानों तथा अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनकर आरोपी भगवानदीन को भादवि की धारा 302 व 201 के तहत महिला की हत्या के लिए दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक लाख रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा न करने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतना होगा।
यह भी पढें: भगवान राम की मुस्लिम महिलाओं ने की आरती
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।