Friday, June 13, 2025
Homeराज्यभीषण आग से कोलकाता के होटल में मची तबाही

भीषण आग से कोलकाता के होटल में मची तबाही

फंसे लोगों की जान पर संकट, भीषण आग ने ली 14 जानें

भीषण आग से कोलकाता का होटल ‘ऋतुराज’ बना लाशों का ढे़र, बचाव कार्य जारी

राज्य डेस्क

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। भीषण आग की चपेट में आए कोलकाता के ‘ऋतुराज होटल’ में मंगलवार रात तबाही का मंजर फैल गया। रात लगभग 8ः15 बजे जब अधिकतर लोग अपने कमरों में थे, तभी आग लगी और पूरे होटल में धुआं भर गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन जब तक राहत शुरू होती, 14 लोगों की जान जा चुकी थी। भीषण आग से होटल की ऊपरी मंजिलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। फालपाट्टी मछुआ क्षेत्र में स्थित यह होटल आमतौर पर यात्रियों और मजदूर वर्ग में लोकप्रिय है। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी फौरन मदद के लिए पहुंचे, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती गई।

फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाम
भीषण आग की घटना के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और आग पर अब काबू पा लिया गया है। हालांकि, शुरुआती जांच में किसी ठोस कारण का पता नहीं चल सका है। भीषण आग की वजह क्या थी, इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। होटल में फायर सेफ्टी उपकरण थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलार्म भी नहीं बजे और न ही किसी ने समय पर लोगों को बाहर निकलने की सूचना दी।

कोलकाता के फालपाट्टी इलाके में ऋतुराज होटल में लगी भीषण आग
कोलकाता के ऋतुराज होटल में भीषण आग के बीच राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन दल के कर्मचारी।

यह भी पढें: NEET UG में प्रवेश को लेकर केंद्र का नया आदेश

भीषण आग पर सियासत गरम
भीषण आग की घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रशासनिक विफलता का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि वे तुरंत घायल लोगों को इलाज दिलाएं और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।’ पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। होटल में कोई सुरक्षात्मक इंतजाम नहीं थे। प्रशासन को जवाब देना होगा कि आखिर इतने बड़े हादसे की जिम्मेदारी किसकी है।

दमकल विभाग की देरी बनी मौत की वजह
होटल में भीषण आग की घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की टीम में समन्वय की कमी थी। करीब 25 मिनट तक आग बेकाबू होती रही, जिसके चलते होटल के अंदर फंसे लोग दम घुटने से मारे गए। भीषण आग में मरने वालों में अधिकतर मजदूर और यात्री बताए जा रहे हैं, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। फायर ब्रिगेड के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात हैं। कई घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कोलकाता होटल में भीषण आग
कोलकाता के ऋतुराज होटल में भीषण आग के बीच राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन दल के कर्मचारी।

यह भी पढें: UP Police Encounter में एक लाख का इनामी ढ़ेर

होटल ‘ऋतुराज’ पर पहले भी लगे थे आरोप
भीषण आग की यह घटना होटल की पुरानी लापरवाहियों को भी उजागर कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ऋतुराज होटल पर पहले भी अवैध निर्माण और फायर सेफ्टी उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं। नगर निगम ने साल 2023 में नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस पूरे मामले की जांच को लेकर नगर निगम और राज्य प्रशासन पर दबाव है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब होटल पर पहले ही संदेह था, तो उसे संचालित करने की अनुमति क्यों दी गई।

भीषण आग से कोलकाता सहमा
भीषण आग की इस घटना ने कोलकाता शहर को झकझोर कर रख दिया है। कई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। एक स्थानीय नागरिक ने लिखा, ‘हर साल ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर बच जाते हैं।’ इस घटना ने फिर यह साबित कर दिया है कि जब तक आग लगने के बाद कार्रवाई होगी, तब तक जानें जाती रहेंगी। आग बुझाने से ज्यादा ज़रूरी है, आग लगने से पहले उसे रोकने की तैयारी।

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग के बाद मची भगदड़
कोलकाता के ऋतुराज होटल में भीषण आग के बीच राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन दल के कर्मचारी।

यह भी पढें: सास-दामाद प्रेम ने उड़ाई मर्यादा की धज्जियां!

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular