Kanpur News : सीएसजेएम विश्वविद्यालय में आठ जनवरी को होगा एलुमनाई मीट 2020
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व छात्रों को एकजुट रहने की थी अपील
कानपुर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) छात्रों में नई सोच और ऊर्जावान बनाने के लिए पिछले वर्ष एलुमनाई मीट का आयोजन किया था। इसी क्रम में आगामी वर्ष आठ जनवरी को दूसरे मीट का भी आयोजन होना है। हालांकि कोरोना काल होने के चलते अबकी बार कार्यक्रम का स्वरुप काफी छोटा कर दिया गया है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन भी आत्मनिर्भर कानपुर अभियान में अपनी भागीदारी करने को जुड़ रहा है, जिसके अंतर्गत एलुमनाई एसोसिएशन विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन, पूर्व छात्र उद्यमियों से संवाद, स्टार्टअप हेतु मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोगी के रूप में अपना योगदान देगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने सोमवार को बताया एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना के प्रथम वर्ष 2019 में ही प्रथम एलुमनाई मीट में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय में आए थे और उनके द्वारा एलुमनाई एसोसिएशन के विकास हेतु एलुमनाई कोष में दान भी किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व छात्रों को एकजुट रहने की अपील की थी। पूर्व छात्रों से सहयोग लेने की बनी रणनीति
एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ सुधांशु राय ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना आपदा की वजह से काफी पिछड़ा रहा, परंतु विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अपने स्तर पर समाज के विकास के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य किए। इसके साथ ही एक नए उत्साह के साथ वर्ष 2021 में अपनी नई भूमिका के साथ कार्य करने को तैयार हैं। बताया कि एलुमनाई एसोसिएशन के लगभग 50 प्रमुख लोगों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एलुमनाई मीट 2020 का आयोजन आगामी वर्ष आठ जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को उनके योगदान की सराहना की जाएगी एवं वर्ष 2021 की भावी योजनाओं की रूपरेखा बनेगी। इसके साथ ही कानपुर को आत्मनिर्भर बनाने में पूर्व छात्रों का पूरा सहयोग लेने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रखी है और वर्तमान में कई विभागों के प्रमुख विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ही हैं, जिसमें अजीत डोभाल, सीबीआई के प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला, सीवीसी के प्रमुख संजय कोठारी इत्यादि प्रमुख हैं।