Kanpur News : रिक्शा सीज होने पर युवक पुलिस क्रेन के आगे लेटा
कानपुर (हि.स.)। कलक्टरगंज में ट्रैफिक पुलिस ने बीच सड़क पर खड़े रिक्शे को सीज करने के बाद क्रेन से लेकर जाने लगे तो गुस्साये रिक्शा चालक पुलिस क्रेन के आगे लेटकर हंगामा करना शुरू कर दिया। युवक को क्रेन के आगे लेटा देख पुलिस के हाथ—पांव फूल गये। आनन—फानन में पुलिस ने क्रेन के आगे से युवक को हटाया। जिसके बाद रिक्शे का चालान कर पुलिस ने रिक्शा युवक के सुपुर्द कर दिया।
कलक्टरगंज में शुक्रवार दोपहर को ट्रैफिक पुलिस घण्टाघर चौराहे पर जाम खुलवा रही थी, तभी एक रिक्शा चालक रिक्शा बीच सड़क पर खड़ाकर सवारी बैठाने लगा। सिपाहियों ने जब उसे रिक्शा हटाने की बात कही तो वह सिपाही से भिड़ गया। जिसके बाद वहां मौजूद दरोगा ने रिक्शा को सीज करते हुये वह उसे ट्रैफिक लाइन क्रेन के माध्यम से ले जाने लगे। रिक्शा ले जाते देख रिक्शा चालक हंगामा करते हुये क्रेन के आगे लेट गया। क्रेन के आगे अचानक युवक के लेट जाने से वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ—पांव फूल गए। आनन—फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे क्रेन के आगे से हटाया। वहीं, बाद में पुलिस ने रिक्शा चालक को दोबारा बीच सड़क पर रिक्शा ना खड़ा करने की हिदायत देते हुये मामूली चालान कर उसे छोड़ दिया।
एसपी ट्रैफिक बंसत लाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कई बार रिक्शा चालक को बीच सड़क पर रिक्शा खड़ा कर सवारी बैठाने के लिये मना किया था मगर रिक्शा चालक बीच सड़क पे रिक्शा खड़ा करके सवारियों को बैठाता था। शुक्रवार को दोपहर में घण्टाघर चौराहे पर जाम लगा था। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवा रहे थे तभी रिक्शा चालक वहां पर आकर सवारियां भरने लगा जब सिपाही ने उसे मना किया तो सिपाही से भिड़ गया। जिसके बाद वहा मौजूद दरोगा ने रिक्शा सीज करते हुये उसे क्रेन के माध्यम से ले जाने लगे तो वह क्रेन के आगे लेट गया था। जिसके बाद उसे चालान कर हिदायत देते हुये उसे छोड़ दिया गया था।